जशपुर नगर– ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर द्वारा कांग्रेस भवन जशपुर में अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री स्व श्री रवि शंकर शुक्ल जी एवम पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.श्री विधा चरण शुक्ल जी की जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण,एवं दीप प्रज्वलित कर मनाई गई उक्त जानकारी ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर के अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने दी जयंती के अवसर पर जिला महामंत्री श्री संजीव भगत ने कहा देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी और भारत के सपूतों का बहुत बड़ा योगदान रहा है इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश में जब पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी उस समय स्व.पण्डित रवि शंकर शुक्ल जी को कमान सौंपी उनके मुख्यमंत्री काल में मध्य प्रदेश दिन दुगनी रात चौगानी तरक्की और उन्नति की उनके कार्यकाल को ऐतिहासिक माना जाता है वही केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय स्व.विद्याचरण शुक्ल जी को उनके दूर दृष्टा सोच के कारण केन्द्रीय मंत्री बनाकर सम्मानित किया उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसके कारण आज भी उन्हें याद किया जाता है । जयंती कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन भगत,ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस प्यारी कुजूर,पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीमती उर्मिला भगत,पूर्व जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ श्री राजेश सिन्हा,जनपद सदस्य अमित महतो,सरपंच रोहितास भगत, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विवेकानंद दास महन्त,मणिरत्न सिंह,आइटीसेल राहुल गुप्ता,आसिफ खान,शबनम खातून,सतीश गुप्ता,दीपमाला सिंह,श्रीमती सावित्री बरेठ,पूजा यादव,साजिद इमाम,माजिद इमाम,साजिद इमाम,सुनीता कौर,अरशद खान,नंदनी नायक,अंजू साहनी,बिंदिया बाई,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।