जशपुर– नागपंचमी के शुभ अवसर कुस्ती संघ जशपुर द्वारा हाई स्कूल खेल मैदान के पास विभिन्न केटेगरी के पहलानों का जानदार प्रतियोगिता जशपुर विधानसभा के विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया उक्त जानकारी कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने दी उन्होंने बतलाया की प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के पावन उत्सव पर में कुश्ती प्रतियोगिता कराया जाता है इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 20 वर्ष,25 से वर्ष से 45वर्ष और 45से वर्ष 60 वर्ष तक के पहलवानों को अवसर दिया गया ।
जिसमे 13 वर्ष से 20 वर्ष तक के प्रतिभागियों में ……… विजेता रहे इसी प्रकार 25 से 45 वर्ष में….विजेता रहे और 45 वर्ष से 60 वर्ष तक में………विजेता रहे सभी विजेताओं को कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक विनय भगत ने मैडल,सील्ड देकर सम्मानित हुई किया इस प्रतियोगिता में रोचक मुकाबला रोशन राम और अरविन्द पोतेंगा की बीच रहा इसी तरह सबसे लम्बे समय तक जोरदार कुश्ती का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लेने वाले लक्षण गुप्ता और सुहैल खान के बीच बिना हार जीत के संयुक्त विजेता घोषित किया गया जिन्हे पुरस्कार के अतिरिक्त विधायक विनय भगत ने ग्यारह ग्यारह सौ रूपये देकर प्रोत्साहित किया ।
उक्त अवसर पर विधायक भगत के ने सभी को नागपंचमी उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ पहलवानों,व आयोजक समिति के सभी सहयोगियों की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी ने मेहनत कर उम्दा खेल प्रतियोगिता कराया जो सराहनीय है इस प्रकार के आयोजन भविष्य में होता रहे इसके लिए जो बन पड़ेगा मैं सहयोग करता रहूंगा । आयोजन में विशेष रूप से जिला महामंत्री श्री संजीव भगत,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जशपुर सूरज चौरसिया,मनमोहन भगत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण,उर्मिला भगत,प्यारी कुजूर,राजेश सिन्हा,सतीश गुप्ता,आयोजन समिति अध्यक्ष राजेश गुप्ता,रोमी गुप्ता,सरोज भगत,महेश कुमार मिश्रा,वेदप्रकाश तिवारी,रेवत नायडू,महावीर महतो,दीपक सोनी,नितेश भगत, मो.सैफ खान,विशाल राजपूत,श्री गणपति,सूरज सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे ।