जशपुरनगर:- जिला राजस्व निरीक्षक संघ ने शुक्रवार को एक बैठक कर संघ के पुरानी इकाई को भंग करते हुए, नये कार्यकारणी का गठन किया है. जिसमें में सर्व सहमति से राजेंद्र कुमार खूंटे को राजस्व संघ जशपुर के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है.
दरअसल तत्कालीन जिला अध्यक्ष राम सेवक पैंकरा के नयाब तहसीलदार बन जाने के करण जिला कार्यकारणी का नया गठन किया गया है.वर्तमान में राजेंद्र कुमार खूंटे जिले के कुर्रोग राजस्व के राजस्व निरीक्षक हैं.
इन्हे जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर राजस्व निरीक्षक संघ के
पदाधिकारी चंद्रविजय साय पैंकरा, हिरालाल प्रधान, पूजा सोनी, सतीश कौशिक, पंकज राम, ललित भगत, रोहित सुकरा, गोविन्द सोनी, राजीव सोनी व अन्य ने हर्ष व्यक्त किया है. और एक मजबूत संघठन की उम्मीद जताई है.