जशपुर नगर:- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर (IPS) के द्वारा कार्यमुक्त करते हुए उन्हें नवपदस्थापना जिला मुंगेली के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। पाण्डेय मैडम के 11 महीने का कार्यकाल में महिला संबंधी अपराधो पर विशेष बल देकर त्वरित निराकरण, बालक–बालिका की दस्तायबी के साथ पुलिस विभाग द्वारा बनाए अभिव्यक्ति एप में जशपुर पुलिस को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान जशपुर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और पुलिस ऑफिस का स्टाफ उपस्थित रहा जिन्होंने उनके साथ किए कार्यों को याद किया।