महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बम्हनेशवर महादेव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना जल अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया
*बोल बम कांवरिया के द्वारा बम्हनेशवर महादेव के जयकारों से गूंजा मंदिर प्रांगण*
*पवित्र सावन मास के अंतिम के शुभ अवसर पर आप सभी महासमुंद विधानसभा क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया*।
*भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि आप सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आये*।
ग्राम बरोन्डा बाजार , कलेक्टर बंगाल पास, मनोकामनेशवर महादेव, कर्मा सदन पास, बजरंग दल सेवा समिति सांसद कार्यलय के पास, गाड़ाघाट और तुमगांव में बोल बम सेवा समितियों के द्वारा भोज भंडारा आयोजनों में पहुंचकर प्रसाद वितरण करने किया किसान नेता अशवन्त तुषार साहू |
समिति के सदस्य ने बताया कि कांवड़ियों की सेवा में शीतल जल, नींबू शरबत,पुलाव चावल टमाटर चटनी, पोहा, चाय, दर्द में राहत के लिए दवा मिश्रित गर्म पानी , लाल दवा, की दवा आदि कार्यक्रम में व्यस्त किया गया था ।