GPM से कृष्णा पाण्डेय की खबर:- क्षेत्र मे चल रहे चना मे घुन की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक जगह जगह निरिक्षण कर रहे है इसी तार को जोड़ते हुवे आज फ़ूड इंस्पेक्टर जीतेन्द्र वासुदेव ने बसंत पुर खाद्य गोदाम का निरिक्षण किया जिसमे घुन लगा हुवा करीब 15 बोरी चना मिला जिसे पंचनामा बना कर हितग्राहियो को बितरण ना करने की सलाह सेल्स मेन मनरमन पैकरा को डी गई. तथा उपलब्ध चना को गोदाम ले जा कर अच्छा चना ला कर बितरण करने को कहा गया.650कार्ड धारी मे करीब 300लोगो को चना बितरण किया जा चुका है. उन्हें वापस करने की भी सलाह दी गई.