जशपुर नगर:- जशपुर की राजनीति में पुरे श्रावण मास भर आस्था और श्रद्धा का राजनितिकरण करने का प्रयास किया गया है, ऐसा कहना है जशपुर जिले के युवा कांग्रेसी नेता दिलीप पाण्डे उर्फ बबलू का जो मजदूर कांग्रेस संगठन के जिलाध्यक्ष हैं !
भाई बहन के स्नेह और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन की संध्या पर जारी अपने ब्यान में उन्होंने आगे कहा कि जशपुर विधानसभा के यशस्वी विधायक विनय कुमार भगत स्वयं एक सनातनी हिन्दू परिवार से आते हैं और हिन्दुत्व उनके रगो में बहता है, अयोध्या के राम मंदिर का चंदा हो या किसी अन्य धार्मिक अनुष्ठान का मामला हो, हमारे विधायक हर जगह बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं जिसकी बराबरी आज तक कोई विरोधी पार्टी का नेता नहीं कर पाया है !
क्षेत्र के कई पुराने मंदिरों के जिर्णोद्धार तथा विधानसभा क्षेत्र में कई नए मंदिरों के निर्माण में जशपुर विधायक विनय कुमार भगत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है, वे जशपुर विधानसभा के पहले ऐसे विधायक हैं जो किसी भी धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण का इन्तज़ार नहीं करते हैं धार्मिक आयोजन में उनकी आस्था उनके संस्कार उन्हें ले जाते हैं जो बात उनके विरोधियों को हजम नहीं हो रही है !
धर्म के कथित ठेकेदार जो जशपुर विधायक को लेकर अर्नगर्ल ब्यान बाजी कर रहे हैं उनको जवाब देते हुए मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू पाण्डे ने आगे कहा कि जशपुर विधायक विनय भगत सनातनी हिन्दू हैं और उन्हें इस बात को कहीं साबित करने की जरूरत नहीं है जो लोग उनपर उंगली उठा रहे हैं उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की आवश्यकता है कि वे सच में हिन्दुत्व के रक्षक हैं या सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सनातनी हिन्दू होने का चोला ओढ़े हुए हैं, क्योंकि क्षेत्र की भोली भाली जनता को किसी सच्चे जनप्रतिनिधि के खिलाफ भड़काना हिन्दुत्व नहीं है !
ऐसे लोग धर्म की आढ़ में राजनीतिक करना बन्द कर दें क्योंकि जनता जनार्दन अब समझदार हो चुकी है, आपने जनता की आंखों में धर्म की पट्टी बांधकर खुब राजनैतिक मलाई का आनन्द लिया है वो पट्टी खुल चुकी है !
अब की जनता सब जानती है !
धर्म की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं धर्म के कुछ कथित ठेकेदार ~ दिलीप पाण्डे उर्फ बबलू (मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जशपुर)