मंडला मध्यप्रदेश से प्रशांत पटैल की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश:- आजादी के अमृत महोत्सव जहां एक ओर स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों की कहानियां सामने लाने का प्रयास किया जा है तो वहीं आश्चर्यचकित बात सामने आई है कि अंग्रेज सरकार के विरुद्ध भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अगस्त 1942 को अपने जीवन की आहूति देने वाले *मंडला नगर के शहीद उदयचंद जैन* के बलिदान से संबंधित कोई प्रमाण या दस्तावेज जिला प्रशासन के पास नहीं है।
*शहीद के परिवार ने की कलेक्टर से मुलाकात*
शहीद के परिवार वालों ने बताया कि लगभग 2 माह पहले हमारे परिवार की एक सदस्य को शासकीय कालेज में प्रवेश हेतु शहीद परिवार के सदस्य होने के प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ी।
*इनका कहना है* :-
जिस व्यक्ति के नाम से शहीद स्मारक बना है हर वर्ष उनका बलिदान दिवस मनाया जाता है जहां वे शहीद हुए वह स्थान उनकी यादगार में उदय चौक कहलाता है।और जिनके बलिदान की कहानी जिले के लोगों के दिल में है ऐसे शहीद उदयचंद जैन के बलिदान से संबंधित कोई दस्तावेज़ या प्रमाण जिला प्रशासन के पास ना होना दुर्भाग्य पूर्ण हैं।
*जय दत्त झा*
*भाजपा नेता एवं सासंद प्रतिनिधि*