जशपुर नगर:- जशपुर जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में रणजीता स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मार्च पास्ट सीनियर डीविजन में कठिन प्रतिस्पर्धा में शासकीय राभरा एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के एन सी सी के छात्र छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज के इस आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय श्री यू डी मिंज, संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन ने छात्र सैनिकों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया। द्वितीय रक्षा पन्ती के रूप मे विख्यात इन छात्र/ छात्राओं ने समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य भी किया है। छात्र सैनिकों के इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित, प्रभारी डॉ ए आर पैकरा तथा महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशननता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।