गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सक्रिय फर्जी पत्रकारों का ग्रुप सक्रिय दिखाई दे रहा है बीते दिनों दर्री पुलिस ने दो पत्रकारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया था आरोप था कि उन्होंने कबाड़ी से ₹200000 की भैया दोहन कर मांग की है आपको बता दे यही फर्जी पत्रकार कटघोरा निवासी अभिषेक कौशिक और पुनीत दुबे दोनों अपनी अल्टो कार में साधना प्लस न्यूज़ चैनल का स्टिकर लगाकर साधना चैनल के नाम से प्रत्येक जिलों में अलग-अलग लोगों को डरा धमका कर अवैध वसूली करते हैं
जिला संवाददाता प्रशांत डेनियल को जब इस बात की जानकारी हुई कि हमारे जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में थे यह लोग अपना पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं प्रशांत डेनियल ने तुरंत इसकी सूचना परिवहन अधिकारी, को दी लेकिन यह लोग उनको भी बेवकूफ बना कर भाग निकले सेमरा तिराहा में खड़े दो कांस्टेबल से उन्होंने बताया कि एसपी के रिश्तेदार हैं लगातार प्रशांत डेनियल ने उनका पीछा किया और गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी को इसकी सूचना दी
एवं इनको गौरेला मंगली बाजार चौक में पकड़ लिया गया पूछताछ करने पर पता चला कि इनकी सारी चीजें फर्जी हैं और उस व्यक्ति ने कबूल किया वह पत्रकार नहीं है परंतु आईटी सेल या कॉंग्रेस का नेता है
चौराहे पर ही थाना प्रभारी युवराज तिवारी के द्वारा उक्त व्यक्ति का माइक आईडी एवं विजिटिंग कार्ड जब्त किया गया. एवं उनके कार पर लगे हुए पत्रकार स्टिकर को तुरंत निकलवाया गया. एवं इनको समझाइश देकर दोबारा ऐसा ना करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया.