जशपुर/सन्ना:- –अपने विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार दौरा कर अलग पहचान बनाने वाले विधायक विनय भगत खुड़िया क्षेत्र पहुंचकर ग्रामीणों से जन सम्पर्क कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं के निराकरण करने पहल की जनसंपर्क के दौरान पोस्कट में कृष्ण जन्माष्टमी में आयोजित मटका फोड़,और पारंपरिक खेल लेऊर लाठी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप शामिल होकर विजेताओं को अपनी ओर से 1100/-1100 रूपये विजेता, उप विजेता और तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया साथ ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को भी 1100/-1100/- रूपये नकद राशि देकर सम्मानित किया ।
यहां से वीडियो देखें
उक्त अवसर पर विधायक विनय भगत ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा मैने अपने जीवन में पहली बार लेऊर लाठी खेल देखा आप सभी बधाई के पात्र है जो आपने विलुप्त होती परम्परा को जीवित रखा है भविष्य में इस प्रकार के खेल को बढ़ावा देने हर सम्भव सहयोग करूंगा ताकि हमारी संस्कृति,संस्कार दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करे । इसके साथ ही माननीय विधायक श्री विनय भगत ने ग्राम लामदरहा,अंबाडीपा, पंड्रापाठ,सरधापाठ में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने विधायक श्री भगत
को,पानी,सीसीरोड,नाली,बिजली,पुलिया,सड़क जैसे विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया विधायक श्री भगत ने समस्या को गम्भीरता से सुनने के बाद संबंधित विभाग को समस्याओं निराकरण तत्काल किए जाने का निर्देश दिया । कार्यक्रम के में ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,उपाध्यक्ष मंगल पाण्डेय,देव कृपा यादव,अशोक यादव,दिलीप यादव,हेमनाथ यादव,अशोक जी,मनमोहन यादव,राधेश्याम यादव,कुलदीप यादव,पवन यादव, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे