जशपुर नगर — प्रदेश के किसान पुत्र यश्श्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के 61वें जन्म दिवस को यादगार और ऐतिहासिक बनाने गम्हरिया गौठान में 61 पौधा लगाकर और मिठाई खिलाकर धूमधाम से जन्म दिवस मनाया । विधायक श्री विनय भगत ने उक्त अवसर पर बतलाया की प्रदेश भर में यश्श्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के चाहने वाले अपने अपने तरीके से जन्म दिवस मना रहे है चूंकि हमारे मुखिया खेती,किसानी,गौठान, वृक्षा रोपण कर प्रदेश को हरियाली और उन्नति की ओर ले जाने नेक कार्य कर रहे है उनके इस प्रकृति प्रेम को देखकर मुझे प्रेरणा मिली की क्यों न मैं भी 61पौधे लगा कर 61वीं जन्म दिवस को यादगार बनाऊं इसके लिए मैं गम्हरिया के गौठान को चुना । इसके साथ थी आज हमने जिला कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर,कार्यकर्ताओं,वाहन
चालकों,गरीबों को फल बिस्किट और मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों को फल,बिस्किट,बांटकर उनसे यश्श्वी मुख्यमंत्री जी के लिए आशीर्वाद मांगा पश्चात बस स्टैण्ड जशपुर के हृदय स्थल पहुंच कर ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर अध्यक्ष सूरज चौरसिया के नेतृत्व में खिचड़ी भोज भंडारा आयोजन में भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर सभी वर्गों को खिचड़ी प्रसाद खिलाकर पुण्य का भागी बना । इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मार्ग दर्शक एंव जिला महामंत्री श्री संजीव भगत,महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण कान्ति सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस उर्मिला भगत, वरिष्ठ कांग्रेसी तारकेश्वर सिंह,ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर अध्यक्ष सूरज चौरसिया,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष योगेश सिंह,जनपद सदस्य अमित महतो,अंजिला केरकेट्टा,विवेक अग्रवाल,कपिल देव भगत मण्डी जिलाध्यक्ष,निलेश सिंह राजन,प्रतिक सिंह,मंगल पाण्डेय,मनोज सोनी, यूथ कांग्रेस रंजीत यादव,सतीश गुप्ता,अंशुल गुप्ता,रमीज खान,आसिफ खान,सौरभ लकड़ा,आफताब खान, सोयब खान,सावित्री बरेठ,आरिफ खान,दीपक भगत,निखिल रवानी,ओम तिवारी,ममता सन्यासी,मुक्ति नायक,रेशमा खातून,शिवनाथ राम,ललिता प्रकाश,साजिद इमाम,माजिद इमाम,नंदनी नायक,गुड़िया सिंह,अंजू साहनी,पूजा यादव, सामू महतो,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।