जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के प्राथमिक शाला छिछली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां IBN 24 NEWS न्यूज़ के द्वारा बच्चों को सड़ा हुआ चना खिलाने की खबर प्रमुखता के साथ उजागर किया गया था जिस पर लीपापोती करते हुए चमेली समूह के द्वारा तत्काल सड़ा हुआ चना को फेंक कर वहां फ्रेश चना लाकर रख दिया गया है ।
यह भी पढ़ें कल की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://ibn24news.in/5414/
वहीं जानकारी मिल रही है कि ये सभी क्रियाकलाप शाम को ही कि गई होगी या बड़े सुबह ही क्यूंकि ग्रामीणों ने कल ही सड़ा हुआ चना स्कूल में देखा था और आज सुबह जब सरपंच उपसरपंच और कुछ ग्रामीण वहां मौके जांच के लिए गए तो सब कुछ फ्रेश मिला , सभी सडा हुआ चना को फेंक दिया गया इसका मतलब साफ है की साक्ष्य छुपाने की कोशिश चमेली समूह के द्वारा की गई है लेकिन मामला गंभीर है ग्रामीणों का कहना है कि कार्रवाई होनी चाहिए ।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया था कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी लेकिन सवाल यह भी है कि क्या शिक्षा विभाग सबूत मिटने का इंतजार कर रही है या जांच होगी यह देखने वाली बात होगी कि बच्चों को लेकर शिक्षा विभाग कितना सतर्कता रहती है ?
वही पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी लेने के लिए हमने विकास खंड शिक्षा अधिकारी बगीचा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनके द्वारा कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया और यह पहला नहीं है इससे पहले भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा फोन कॉल का जवाब नहीं दिया जा रहा है अब क्या कहा जा सकता है क्या यह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं ? अथवा इन्हें शिक्षा विभाग से कोई मतलब ही नहीं है?