जीपीएम से कृष्णा पांडे की खबर:- नगर पंचायत पेंड्रा द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य जो 8 दुकाने हाई स्कूल के सामने वार्ड क्रमांक 12 पर नगर पंचायत पेंड्रा द्वारा बनाई जा रही है वह पूर्णता गुणवत्ता विहीन है जिसकी शिकायत कलेक्टर महोदय जी पीएम से की गई है बता दें कि नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी द्वारा कलेक्टर जी पीएम को 11 बिंदुओं पर लिखित शिकायत 228 22 को की गई है जिसमें कहा गया है कि स्टीमेट के आधार पर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है तथा दुकान लेबल एक नीचे है जिस कारण दुकानों में पानी भर जाएगा तथा 12 एमएम छड़ के स्थान पर 10 एमएम का ही क्षण लगाई जा रही है सहित 11 बिंदुओं पर शिकायत करते हुए ठेकेदार की भुगतान रोक कर पूर्णता काम बंद कर जांच होने की लिखित शिकायत आवेदन कलेक्टर महोदय को दिया गया है