जशपुर/झारखंड:- धर्मांतरण का यह कुचक्र सदियों से सनातनी धर्मावलंबियों के लिए अभिशाप बना हुआ है अगर वक्त रहते इसे कुचला नहीं गया तो यह देश के विखंडन का कारण बनेगी। हिन्दुओं के धर्मांतरण के विरुद्ध एक कठोर राष्ट्रव्यापी कानून की सख़्त आवश्यकता है इससे भी आवश्यक हिंदू समाज को जगने और प्रतिकार करने की आवश्कता है।वरना ये दरिंदे इसी तरह हमारे बहु बेटियों को शिकार बनाते रहेंगे।
नमन करता हूं हिंदू वीरांगना अंकिता को जिसने जान देकर भी सनातन संस्कृति को नहीं त्यागा।
अंकिता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए एवं हिंदू समाज की बहु बेटियों की सुरक्षा के लिए समस्त हिन्दु प्रतिज्ञा लें और पूरे दमखम से विरोध करें।