जशपुर बगीचा: -जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां 2 दिन पूर्व IBN 24 न्यूज़ ने चमेली स्वयं सहायता समूह के द्वारा छिछली विद्यालय के बच्चों को कीड़ा लगा चना खिलाने की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए चमेली स्वयं सहायता समूह को मध्यान भोजन संचालन से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है ।
पूर्व की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें चमेली स्वयं सहायता समूह की विस्तार से खबरें https://ibn24news.in/5414/
बगीचा विकास खड़ शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार चमेली स्व सहायता समूह छिछली ‘र‘ द्वारा बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन सामग्री गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालन से समूह को पृथक किया गया है।