मनोरा — धर्म का झण्डा हमेशा ऊंचा रहा है और रहेगा इसके साथ ही सभ्य समाज का निर्माण करना है तो हम सबको हर समाज वर्ग,पंथ को बिना भेदभाव किए शिक्षित और सम्मान करना होगा उक्त बात जशपुर के लाडले विधायक विनय भगत ने ग्राम धसमा में जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा । उक्त अवसर पर माननीय विधायक विनय भगत से ग्रामीणों ने मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग करने का आग्रह किया जिसके तारतम्य में माननीय विधायक श्री विनय भगत ने मन्दिर निर्माण हेतु 1,50,000/-₹ देने की घोषणा की इसके साथ ही विधायक विनय भगत ने बहुत जल्द ही धसमा में पीडीएस दुकान खोलने की घोषणा की इसके अतिरिक्त महिलाओं को 4000/-₹ सम्मान स्वरूप दिया गया । जन चौपाल कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूरज चौरसिया,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष योगेश सिंह,सरपंच गबरीला मिंज,उप सरपंच ग्रेगोरी तिग्गा,भूतपूर्व सरपंच शिव धानी राम,बैगा श्री बसन्त बैगा,वार्ड पंच कलावती बाई,फुलपति बाई,सुरेश जी,मुकेश सिंह, बिपता राम,जगदीश भगत,अरेनियुश जी,रघुनाथ भगत, करमू राम, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ।*