जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र 14 चौरा जिला बलरामपुर की श्रीमती प्रभात बेला मरकाम अपने दिल्ली प्रवास के दौरान क्षेत्र की विकट समस्या को केंद्रीय रेल्वे मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को पत्र के माध्यम से ज्ञापन महोदय जी के निवास दिल्ली में दिया और आग्रह किया कि अम्बिकापुर से चलकर दिल्ली हज़रत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन में स्लीपर और जनरल बोगी की समस्या को अवगत कराया और अम्बिकापुर से झारखंड ( गढ़वा ) के लिए सर्व हो चुका है ट्रेन लाइन बिछाने हेतु परंतु आज पर्यन्त तक कार्य चालू नहीं हुआ है इस पर भी त्वरित कार्यवाही करें ताकि अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ से बलरामपुर राजपुर रामानुजगंज शंकरगढ़ कुसुमी चांदो होते हुए गढ़वा झारखंड तक का रेल लाइन में विस्तार हो जिससे कि क्षेत्र की जनता को आने जाने में सहूलियत हो ।
आगे क हा कि इस समस्या को त्वरित दूर करने का अनुरोध किया गया है । यदि हमारी मांग को जल्द से जल्द दूर नहीं किया जाता हैं तो क्षेत्र की जनता को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जावेगा ।
ज्ञापन देने वालों में प्रभात बेला मरकाम सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्र 14 चौरा जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ तथा हमारे साथ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव व प्रदेश कार्यालय प्रभारी हरि शंकर बांसवार , चंद्र प्रकाश यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनरेगा प्रकोष्ठ व भगत सिंह आदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे । भवदीय प्रभात बेला मरकाम जिला पंचायत चौरा क्षेत्र क्र 14 जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़
।
Gpm से कृष्णा पाण्डेय की खबर