जशपुरनगर:- जशपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर रनपुर क्षेत्र का विनय भगत ने दौरा किया । विधानसभा क्षेत्र के रनपुर , कुदमुरा , गिरहोलटोली , का दौरा कर ग्रामीण जनताओ से भेंट मुलाकात किया । विनय भगत पूरे प्रदेश में सबसे अधिक जनसम्पर्क और विधानसभा क्षेत्र के दौरा करने वाले पहले नम्बर के विधायक हैं और उन्होंने लगातार क्षेत्र के विकास और जनताओं की समस्याओं से रूबरू होते हैं । फिलहाल संगठन में भी कार्यकर्तओं के विस्तार और संगठन लोगों जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य भी तेजी से कर रहे हैं । कार्यप्रणाली में सबसे तेज तर्रार कार्य कर रहे विधायक लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में बने हुए हैं और जनताओं की हर समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं ऐसे में लोगों के दिल मे विधायक विनय भगत ज्यादा बसने लगे हैं और यह कयास भी लगाए जा रहे हैं अगला चुनाव भी विधायक विनय भगत जी जीत की ओर है। संघर्षशील विधायक विनय भगत हर क्षेत्रों में जोर शोर से काम कर रहे हैं ।
विनय भगत ने कहा कि आपसभी के स्नेह , प्यार से विधायक बनाया है मैं आप सभी का कर्जदार हूँ और हर सम्भव मैं आपलोगों की सेवा में लगा रहूंगा । मैं राजनीति में पैसा कमाने नहीं आया मैं जन सेवा करने आया हूँ मैं नफरत फैलाने नहीं विकास और गांव की तस्वीर बदलने आया हूँ। आपकी हर समस्या के लिए मैं एक पैर में खड़ा रहूंगा एक विधायक हर किसी के दुःख सुख का साथी होता है। 10 साल भाजपा के विधायक राजशरण रहे लेकिन एक भी विधानसभा में जिले की समस्या को नहीं उठाया विधानसभा में कोने में बैठे रहते थे जशपुर जिले के विधायक । बिजली बिल की समस्या को देखते हुए रनुपर में शिविर जल्द लगेगा ।दौरा में आये विनय भगत ने दोन्द्रोंघाट में तीन लाख की लागत से बनी रंगमंच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक श्री विनय भगत ने ग्राम ग्राम कुदमुरा में 3 लाख रुपये लागत से बने रंग मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया । इसके साथ ही विधायक श्री भगत ने नृत्य ग्रुप को पैड़ी सृंगार हेतु 15- 15 हजार रूपये देने की घोषणा की और सम्मान स्वरूप 1500,1500 रूपये नगद दिया । ग्राम गिरहुल्डीह में विधायक विनय भगत का भव्य स्वागत किया गया उक्त अवसर पर विधायक विनय भगत ने युवा खिलाडियों की मांग पर गिरहुलडीह में मैदान समतली करण और गिरहुल्डीह में सामुदायिक भवन हेतु 6 लाख 50 हजार रूपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही महिला समूह को साज सज्जा हेतु 30,000 रुपया देने की भी घोषणा की इसके अतिरिक्त सम्मान स्वरूप 1500,1500 रूपये नकद राशि दिया । उक्त अवसर पर जिला महामंत्री श्री संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,जनपद सदस्य अमित महतो,मंगल पाण्डेय,सतीश गुप्ता,शिवनाथ राम,सरपंच संजीव टोप्पो, पंच नवीन टोप्पो,श्रीमती सुसुमति टोप्पो,सरपंच अशोक एक्का, उप सरपंच मनोज नायक, हेमानंद यादव, उषा मिंज,श्रीमती सुमन,श्रीमती डोरोथिया,समीर तिग्गा, राजकुमार चौहान, स्नज्जु एक्का, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।