संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर : मारुती लाइफस्टाइल स्थित क्लब पराइजो में बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ अग्रसेन जयंती में आयोजित प्रतियोगिताऔ में अग्रवाल समाज के सभी परिवारों द्वारा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया गया आयोजित प्रतियोगिता में किड्स ड्राइंग किड्स फैंसी ड्रेस निबंध डांस ताज़े फूलो की माला ट्विन एंड विन एवं अंताक्षरी में सभी बच्चो एवं महिलाओ ने उपस्तिथ लोगो को अपने प्रतिभा का परिचय दिया साथ ही साथ आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर्स ने अपने फिटनेस से लोगो को हेल्थ फर्स्ट का सन्देश दिया क्रिकेट टूर्नामेंट में अनुज अग्रवाल के टीम ने बाकि सभी टीम्स को हरा कर विनिंग ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता इस प्रकार रहे ड्राइंग अयांश एंड कनिष्का निबंध लिखो कृतेश धानुका ताजे फूलो की माला रश्मि अग्रवाल ट्विन एंड विन उमंग & समृद्धि अग्रवाल एवं दिव्या एंड कंचन अग्रवाल फैंसी ड्रेस श्रेयांश
डांस (किड्स ) अमायरा
डांस (सीनियर) सिम्मी
अंताक्षरी स्वेता एंड स्वाति
कोटा मोहल्ला के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और (युवा अध्यक्ष सचिन गोयल) ने अपनी पूरी मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोटा मोहल्ला समिति के सदस्यों- किशन मित्तल (बाहुबली )अनिल अग्रवाल ( सावडिआ) संदीप अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल श्याम सुन्दर अग्रवाल (CA) मनीष अग्रवाल केदार नाथ धानुका पवन अग्रवाल शशांक अग्रवाल डिंपल अग्रवाल सीमा अग्रवाल शालू केडीआ सुनीता अग्रवाल का समिति ने आभार वयक्त किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल गर्ग जीएसटी प्रभारी के हाथों कार्यक्रम संपन्न हुआ ।