रायपुर : इस आगामी कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बैठक में विधायक विकास उपाध्याय सपत्नी शामिल हुए आगामी 9 नवंबर से 13 नवंबर को गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में श्रधेय प्रदीप मिश्रा जी द्वारा होने जा रहे शिव महापुराण कथा की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी जिसमे मुख्य रूप से गुढ़ियारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट समाजसेवी बसंत अग्रवाल एवं रायपुर शहर के विभिन्न समाज सेवी और सभी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए इस बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से सार्थक चर्चा की गई सभी ने सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने अपने सुझाव दिए पारिवारिक वातारण के माहौल में यह बैठक संपूर्ण हुई कार्यक्रम में दूर दूर से श्रद्धालुओं के पहुँचने का अनुमान है जिनके रहने एवं खाने की व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसके बारे में भी चर्चा हुई और कार्यक्रम स्थल तक हर श्रद्धालु आसानी से पहुँच सके इसका पर्याप्त इंतजाम हो इसकी भी चर्चा की गई ।