जशपुर नगर:- जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय राम भजन
राय एन ई एस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में रासेयो स्थापना दिवस मनाया गया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे जिला जशपुर के अपर कलेक्टर श्रीमती लवलीना पांडेय और विशिष्ट अतिथि के रुप मे शहर के पर्यावरणविद् और योग प्राचारक श्री शिवानंद मिश्रा सर , सेवानिवृत शिक्षक विशेष रुप मे उपस्थित थे , कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उमा लकड़ा , वरिष्ठ प्राध्यापक ने किया l कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वल एवं रासेयो प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के रेखा चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।
तत्पश्चात पुष्प गुच्छ द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत रासेयो स्वयं सेवको दारा किया गया , रासेयो लक्ष्य गीत से अतिथियों के स्वागत के पश्चात के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय कुमार तिवारी के द्वारा स्वागत उद्धबोधन किया गया , वंदना नृत्य के प्रस्तुति के पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि जिला जशपुर के अपर कलेक्टर श्रीमती लवलीना पांडेय ने स्वयं सेवको मे आत्म विश्वास पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियो की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे अपने उद्धबोधन मे कहा कि प्रदेश और देश की सांस्कृतिक व्यविधिय को धारण करते हुए स्वयं सेवक आधुनिक शिक्षा व तकनिकी प्रगति के साथ आगे बढ़े l इस प्रकार वे अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाये रखेगे , उन्होंने कहा कि स्वयं सेवक रासेयो मे जो सिखता है उस नैतिक मूल्यों को हमेशा जीवन मे बनाये रखे , शक्ति सम्पन्न राष्ट्र के निर्माण मे रासेयो की महती भूमिका होती है l समारोह के विशिष्ठ अतिथि श्री शिवानंद मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्धबोधन करते हुए कहा की पर्यावरण संरक्षण मे वनो एवं वृक्षा रोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वयं सेवको से आहवान किया कि अपने जीवन मे महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण एवं उसका संरक्षण अवश्य करें , तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उमा लकड़ा ने स्वयं सेवको को प्रेरित करते हुए बताया कि रासेयो के माध्यम से छात्र छात्राएं शिक्षा के साथ साथ अपने व्यक्तित्व का विकाश करने मे रासेयो महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है l
संस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत NSS गीत , सामुहिक नृत्य , एकल नृत्य , सामुहिक गीत , एकल गायन के अलावा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुति दिया गया l
रासेयो स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर सत्र 2021- 22 मे 13 रासेयो स्वयं सेवको को B प्रमाण पत्र प्रदान किया गया , इस समारोह मे मुख्य रुप से महाविद्यालय के पूर्व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुश्री किरतीकिरण केरकेट्टा , सुश्री रीजवाना खातून , महाविद्यालय के नव नियुक्त सहायक प्राध्यापक सुश्री एलीन एक्का , सुश्री अंजिता कुजूर डॉ. हरिकेश कुमार , श्री गौतम सूर्यवंशी , श्री लैजिन मिंज , महाविद्यालय के क्रिडा़ अधिकारी श्री मनोरंजन कुमार एवं महाविद्यालय के कार्यालयीन स्टाप तथा रासेयो वरिष्ठ स्वयं सेवको मे प्रेम कुमार यादव , दिलेश्वर राम दानी , माधवराज नायक , हेमराज राम , मुकेश साहू ,सत्यपाल सिंह कु. अंजु सिंह , कु. नितू बाई , कु. निकिता भगत , कु. अंशुमाला कुजूर , निक्की तिग्गा , कुलदीप लकड़ा , कु. अर्चना बुनकर , सहित बड़ी संख्या मे रासेयो स्वयं सेवक तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे , कार्यक्रम के अंत मे महिला ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रिंसी कुजूर ने आभार व्यक्त किया , सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयं सेवक प्रेम कुमार यादव ने किया l