जशपुरनगर — मानव धर्म से बड़ा धर्म कोई नही मानवता की सेवा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए आज मुझे जशपुर की जनता ने अपने गांव,समाज,के विकास और उन्नति के लिए चुनकर विधानसभा भेजा है यही कारण है मै सुबह से रात तक क्षेत्र की जनता से मिलकर उनके सुख दुख का भागी बनाकर विकास कार्य कर रहा हूं मुझे जनता से खूब स्नेह आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है उक्त बात जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने ग्राम आरा देवी गुड़ी का लोकार्पण के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा । उक्त अवसर पर उक्त अवसर पर दूर दराज से आए क्षेत्र की जनता ढोल नगाड़ा,मांदर,और लोक गीत गा कर ऐतिहासिक स्वागत किया लोकार्पण करने के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों की मांग पर माननीय विधायक श्री विनय भगत ने सी सी रोड निर्माण हेतु 3,00000 लाख रूपये देने की घोषणा की
साथ ही आस पास के क्षेत्र से आए नृत्य दलों को 15,000/हजार रुपए साज सज्जा और 10,000/10,000 हजार रूपये परिधान खरीदने हेतु एवं सभी चाऊर नृत्य दलों सदस्यों को 5000/5000 हजार रूपये देने की घोषणा की कार्यक्रम के अवसर पर जशपुर के विधायक श्री विनय भगत ने आने वाले नवरात्र की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । साथ मे जशपुर विधायक विनय भगत ने ग्रामीणों को कहा मैं 108 मंदिर बनाने का प्रण लिया हूँ जिसमे 71 वां मंदिर का निर्माण चल रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ नागपुरी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ बैठकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाये विधायक विनय भगत। देवगुड़ी लोकार्पण के अवसर पर जिला महामंत्री संजीव भगत,श्रीमती स्वेता भगत,श्रीमती ममता भगत,श्री बलराम साय,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,मंडी अध्यक्ष कपील देव भगत,कुलदीप सिंह, सुकर साय,बलराम चौहान,शिवनाथ चौहान,प्रेम प्रकाश राम,जनपद सदस्य श्रवण सिंह,सरपंच श्रीमती बुधनी बाई,गोविंद शुक्ला,विनोद मिंज, नायक युगवीर साय,जनपद सदस्य अमित महतो,योगेश सिंह,अनुराग गुप्ता,परमेश्वर साय,मनमोहन भगत,संजीत राम,सहित बड़ी संख्या में नवयुवक मंडल के सदस्य और ग्रामीण जन उपस्थित थे।