पूरे देश में इन दिनों नवरात्र पर्व की तैयारी शुरू हो गई है इसी तारतम्य में राजधानी रायपुर में भी जोरों से चल रही है नवरात्रि पर्व की तैयारी मां श्री शमशान कली मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्री राकेश दुबे जी ने बताया मां श्री श्मशान काली मंदिर में बहुत ही धूमधाम से नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां की गई है मां के दरबार में इस बार 151 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे वहीं नो दिन रंगारंग कार्यक्रम होते हैं दरबार में मां के पंचमी के दिन माता की चौकी का आयोजन किया जाता है वही नवमी के दिन सुबह हवन कन्या पूजा कन्याओं की शोभायात्रा के साथ भंडारे का शुभारंभ होता है जो सुबह 12:00 बजे से चलकर देर रात तक चलता हे वही नवमी के दिन रात्रि 8:00 बजे मां के दरबार से ज्योति कलश जवारे विसर्जित होगे मंदिर समिति के सदस्य सागर बत्रा ने बताया छत्तीसगढ़ से नहीं भारत के कोने-कोने से आते हैं माता के भक्त श्री श्मशान काली के दर्शन करने के लिए।