जशपुरनगर: कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकारिणी विस्तार की गई है जिसमें जशपुर जिले से कई चेहरे जिलाध्यक्ष के दौर में थे। अंततः लंबे समय बाद जशपुर के युवा निखिल रवानी हो एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत रहे जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका था और यहां जिलाध्यक्ष पद खाली था काफी लंबे समय से आज एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने जशपुर की जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए बधाई दी है। निखिल रवानी को जिलाध्यक्ष बनने पर जशपुर विधायक विनय भगत मीठा खिलाते हुए नए दायित्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है उन्होंने कहा छात्र संगठन को मजबूती प्रदान एवं छात्र-छात्राओं की हर एक समस्या में उनके साथ मजबूती से खड़े रहकर उनकी हर सुख दुख में साथ निभाने की बात कही है। वही निखिल रवानी शीर्ष नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष और जिले के प्रभारी सहित विधायक का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के लिए छात्र हित के लिए कार्य करने की बात कही।