जशपुर नगर– इन्सान अपने लिए तो जीता है लेकिन दूसरों के लिए जी कर देखें तो कितना आनन्द मिलता उक्त बात विधायक विनय भगत ग्राम गम्हरिया में 5,00000 लाख रूपये की लागत बनने वाले देव गुड़ी निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते समय कहा । विधायक श्री विनय भगत ने सभा को संबोधित करते हुए बतलाया की अल्प समय में आपके गढ़ा गम्हरिया में 18 लाख का सीसी रोड,गम्हरिया मुख्य मार्ग से स्कूल तक सीसी रोड लागत 14 लाख,गोठान मार्ग में 30,00000 लाख रूपये की लागत से तीन पुलिया का निर्माण कार्य किया जा चुका है । गम्हरिया स्कूल के पास हॉस्टल निर्माण 3 करोड़ की लागत से बन चुका है इस तरह लगातार विकास कार्य किया जा रहा है
इसके साथ ही गम्हरिया के टोला पंडरी पानी में 4,50000 चार लाख पचास हजार रूपये का हाई मास्क लाइट,गड़ा गम्हरिया में 4,50000 चार लाख पचास हजार,गम्हरिया में 4,50000 चार लाख पचास हजार रूपये का हाई मास्क लाइट,गम्हरिया में देव गुड़ी 3,00000 तीन लाख, पंडरीपानी में देव गुड़ी हेतु 3,00000 तीन लाख रूपये देवगुड़ी हेतु,उरांव पंडरीपानी में देवगुडी हेतु 3,00000 तीन लाख रूपये, डोडका चौरा में देवगुड़ी हेतु 3,00000 तीन लाख रुपया,बुद्धेश्वर के घर के पास नाली ढक्कन हेतु 1,50000 एक लाख पचास हजार रुपया,नृत्य दल गढ़ा गम्हरिया,पंडरीपानी,को साज सज्जा हेतु 10,000/10,000 रूपये,कीर्तन मंडली तीन टीमों को 10,000/10,000 हजार रूपये युवा खिलाडियों को 15000 हजार,देने की घोषणा की । भूमि पूजन कार्यकम में जिला महामंत्री संजीव भगत,ब्लॉक जनपद सदस्य गम्हरिया अमित महतो,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,मण्डी अध्यक्ष कपिल देव भगत,। सरपंच विलियम कुजूर,बैगा बिपटेश्वर, बिसुन,रामदयाल,रामसागर राम,बुधनाथ राम,परशु राम,सुगंती बाई,संगीता, शान्ति भगत,ममता यादव,संख्यावती बाई,दीपेंदर यादव,रिजनाथ,गुनु,बीरबल, मनसाय,बलबीर महतो,परशु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।