जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत ग्राम चुन्दा पाठ में विगत दिवस सर्व यादव समाज की बैठक संपन्न हुआ,
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव सहित अन्य क्षेत्रों से आए हुए पदाधिकारी, समाज के वरिष्ठ जन व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुवात की गई । प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की खुशी में स्थानीय युवाओं ने रौनी ग्राम पंचायत से चुंदा पाठ तक बाइक रैली निकाल कर उनका स्वागत किया ।
सभा को संबोधित करते हुए सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि देशभर में यादव समाज को जागरूक, संगठित और मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। संगठन की मजबूती ही समाज के उत्थान की चाभी है। इसलिए संगठन को सशक्त बनाने के लिए यादव समाज को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि सभी यादवों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना, संवैधानिक अधिकारों के जागरूक करने का काम संगठन कर रहा है।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव ने कहा कि समाज में समभाव, एकता और भाईचारा को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है।
सर्वयादव महासभा के बैठक चुंदा पाठ में मुख्य अतिथि सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ,संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव ,प्रदेश संगठन मंत्री शिवनाथ यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव , जसपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव ,शंकरगढ़ ब्लाक के अध्यक्ष हीरालाल यादव ,केशव यादव , विष्णु ,यादव समाज की वरिष्ट व्यक्ति नंद गोपाल यादव , जुगनू यादव , हरिशंकर यादव , रामजी यादव , एवं पाठ के जेस्ट श्रेष्ठ सर्व यादव समाज के उपस्थिति में पूर्ण रूप से कार्यक्रम सफल हुआ ।