रायगढ़:- खरसिया और सक्ती के मध्य में स्थित पलगढ़ा पहाड़ के समीप बने चेकपोस्ट के पास तकरीबन 3 बजे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने डस्टर को मारी ठोकर, डस्टर कार पहाड़ से नीचे उतर रहा था। उतरने के बाद हाईवे पार कर रहा था हाईवे पार हुई नहीं कि सक्ती तरफ से आ रही ट्रक पहाड़ गेट के पास कार को ठोकर मारी जिससे कार एक चक्कर घुम कर अपने पुराने दिशा की ओर खड़ी हो गई ट्रक मौका देख फरार हो गया।
कार का नम्बर सीजी10-7711 जो पेशे से डॉक्टर है अपनी ड्यूटी करके वापस घर की ओर जा रहा था। रोजाना की तरह डॉक्टर पहाड़ों के बीच मार्ग से होते हुए अपने ड्यूटी स्थल जाता था, आज पहाड़ से नीचे उतर रहा था, उतरने के बाद उसने अपने विपरीत दिशा को देखकर गाड़ी आगे बढ़ा रहा था, अज्ञात ट्रक को नहीं देख पाया और ट्रक से जा टकराई ट्रक जो कि सक्ती दिशा से आ रही थी उसने कार को देखते ही उस कार को बचाने के लिए अपनी तरफ से कोशिश की लेकिन ट्रक और कार की टक्कर हो गई।