जशपुर नगर — क्षेत्र की जनता को जब यह मालूम पड़ा की जशपुर के जागरूक और लोकप्रिय विधायक श्री विनय भगत अपने निवास प्रेम की कुटिया में अब हर मंगलवार को विशेष जनदर्शन लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे और जितना सम्भव हो निराकरण करने का प्रयास करेंगे । जब क्षेत्र की जनता को मंगलवार को जनदर्शन के माध्यम से समस्या सुनने की जानकारी सार्वजनिक हुई वैसे ही ग्राम जुरूडांड,सन्ना,पंडरापाठ,बाधरकोना,घोरागाट,केर,किनकेल,छिछली,जकबा,महुआ,कामारीमा, सहित नगरीय क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी और क्षेत्र समस्याओं से अवगत कराए । आपको बता दें माननीय विधायक जशपुर हर दिन सुबह से ही जनदर्शन लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनते है और समस्याओं का निराकरण करने प्रयासरत रहते है । इस संबंध में माननीय विधायक श्री विनय भगत ने बतलाया की कई बार ग्रामीण क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम होने से निवास में मिलने आने वाले ग्रामीण जन से भेंट मुलाकात नहीं होने से वे निराश होकर वापस चले जाते है और मैं ऐसा नहीं चाहता हूं यही कारण है की मैने प्रत्येक मंगलवार को विशेष जनदर्शन लगाने की बात सोची और इसे मूर्त रूप दिया । इसका सार्थक परिणाम यह रहा की प्रथम मंगलवार को ही सुबह से ही2मुझसे मिलने पहुंचने लगे अब तक लगभग 832 लोग अपनी और क्षेत्र की समस्या से मुझे अवगत कराया है मैने इस सम्बन्ध में संज्ञान लेकर समस्या के निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है*