संवाददाता -भुनेश्वर निराला
धमतरी जिला से एक ताजा मामला निकलकर सामने आ रहा है।जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार 2 लड़कियों को चपेट में लेकर कुचल दिया। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आई दोनों लड़कियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया।
तथा वहीं घटना धमतरी जिला के मगरडोल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा हैं कि कल देर शाम के वक्त मगरडोल विकासखंड के खैरझिटी बेलोदी नहर के पास ये हादसा हुआ। बताया जा रहा हैं कि क्षमा निषाद और भारती पटेल एक साथ फार्मा कंपनी में काम करती थी। दोनों सहेलिया अपने एक अन्य साथी के साथ स्कूटी से दवा का आर्डर लेने मगरडोल की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान बीच रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार तीनों लोगों को चपेट में लेकर कुचल दिया।