जशपुरनगर – पिछले मंगलवार विधायक जनदर्शन में विनय भगत ने ग्रामीणों के सामने ये घोषणा की थी और आज ग्राम तूंतटोली पहुंचकर भगवान बजरंग बली के मन्दिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुंचे ये है आन द स्पॉट विधायक विनय भगत का काम । बता दे जसपुर विधायक के द्वारा 108 मंदिर बनाने का प्रण लिया गया है जिसमें आज उन्होंने 71 वां मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किए हैं सप्ताह भर पहले यहां तो मंदिर बनाने का घोषणा की थी और आज उसका भूमि पूजन भी हो गई क्षेत्र की जनता उनके कार्यों को सलाम ठोक रहे हैं।इस अवसर पर विधायक जशपुर श्री विनय भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा इसके पहले के जन प्रतिनिधि गांव,टोला,पारा जाकर ग्रामीणों की समस्या तक नही सुनते थे । लेकिन आज आपने मुझ जैसे दिल्ली के पढ़े लिखे नौजवान को विधायक बनाया जो लगातार क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर समस्या सुनकर हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रहा है इसके पहले भी मै तूंतटोली आया था और आपकी मांग पर सी सी रोड स्वीकृत करते हुए निर्माण भी करा दिया । और आज पुनः भगवान बजरंग के मन्दिर निर्माण हेतु 3 लाख रूपये से बनने जा रहे मंदिर का भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस दौरान विधायक विनय भगत ने भजन कीर्तन मण्डली हेतु 15000-15000 रूपये देने की घोषणा की । उक्त अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया ने कहा इसके पहले आप सभी को जाति धर्म के नाम पर बांटकर राजनीति रोटी सेकते रहे । जिसका परिणाम जशपुर विकास से सैकड़ों वर्ष पीछे चला गया । लेकिन अब आपका शोषण जाति और धर्म के नाम पर नही होने देंगे क्योंकि अब आपके साथ प्रदेश कांग्रेस की भूपेश सरकार और जशपुर के लाडले उर्जवान विधायक श्री विनय भगत ने क्षेत्र के उन्नति,और तरक्की करने का शपथ लिया है । उक्त अवसर पर जिला महामंत्री श्री संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,मण्डी अध्यक्ष कपील देव भगत,जिलाध्यक्ष NSUI निखिल रवानी,अरविन्द उरांव,बैगा सुधमन राम,दिलेश्वर राम,सतीश राम, सुरेन्द्र राम, सुकरा राम,सुमित्रा बाई,मघनी बाई,सेवंती बाई,संतोषी बाई,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।