जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले में शिक्षा विभाग इन दिनों काफी सुर्खियों है ऐसा हम नहीं ये शिक्षा के मन्दिर की बोलती हुई तस्वीरें अपनी दर्द बयां कर रहे हैं ।
पूरा मामला जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तुर्री कोना (कोदो पारा) का वहां के स्कूल की बदहाल स्तिथि को देखते हुए ऐसा लगता है की स्कूल रहने को है काफी वर्ष पुराना लेकिन पुराना होने के साथ अगर समय समय पर मरम्मत का कार्य हो जाता स्कूल की ऐसी स्तिथि नहीं होती ।
आप दिए गए वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि स्कूल की क्या स्तिथि है लगता है स्कूल में आदि मानव जमाने की है, स्कूल की छत से पानी टपक रही है, स्कूल की छत को अलग से (पाया) देकर ईंट का बनाया हुआ सहयोगी मजबूती देने के उद्देश्य से लगाया गया है ताकि छत जल्दी से न गिरे ।
लेकिन शिक्षा विभाग को संबंधितों के अवगत कराने के बाद भी आज तक स्कूल की मरम्मत क्यों नहीं की गई । क्या समस्याओं से भरी दस्तावेजो को फेंक दिया गया , या किसी कोने में रखा गया है ।
प्राथमिक विद्यालय तुर्री कोना के प्रधान पाठक श्री भगत ने बताया कि हमारे द्वारा शिविर व उद्योग कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा गया है एवं 1 वर्ष पूर्व जन शिविर में भी आवेदन दिया गया था स्कूल मरम्मत हेतु लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुआ जिस पर हम वैकल्पिक व्यवस्था कर किसी के निजी घर में स्कूल का संचालन कर रहे हैं