महादेवडाँड़:- दुर्गा पूजा के अवसर पर महादेव डाँड़ के माताएं बहने कलश लिए कड़ी धूप में नंगे पांव चल रही उनकी सेवा में युवा कांग्रेस नेता संजय पाठक सड़क पर पानी व उनकी पैरों में पानी डालकर कलश यात्रियों को पानी की बोतल देते हुए उनका स्वागत किया। साथ मे युवा नेता श्री पाठक और राजेश अग्रवाल श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी वहां पूड़ी तलते हुए नजर आए। यकीनन युवाओं को इस तरह श्रद्धालुओं के मनोबल और उनकी सेवा में बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए जो युवा कांग्रेस नेता संजय पाठक और उनके साथियों ने महादेव डाँड़ में करते नजर आए।