मुकेश यादव
लखनपुर सरगुजा 4 अक्टूबर दिन मंगलवार को
सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही दोहरे हत्याकांड का आरोप चंद घंटे में गिरफ्तार किए पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता ने स्वयं संभाली थी मामले की कमान श्रीमती बंधनों देवी के द्वारा 3 अक्टूबर दिन सोमवार को मणिपुर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई मेरा छोटा बेटा बहू और नाती अपने कमरे में सोए थे जो सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर किसी प्रकार दरवाजा खोलकर बाहर जा कर देखी मेरे बेटे का गाड़ी मौके पर नहीं है और मेरे बेटे के कमरे में जाकर देखी तो बेटा और नाती बेहोश पड़े थे खून निकल रहा था और मेरी बहू लापता है इसी दौरान सरगुजा पुलिस को उदयपुर के मुटकी जंगल में एक महिला की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी सरगुजा पुलिस द्वारा दोपहर हत्याकांड को तत्काल संज्ञान में लेकर अपराध कायम कर विवेचना में लिया प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश में तत्काल आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे इस क्रम में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में चार थाना प्रभारी की तत्काल विशेष टीम गठित कर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने मामले की कमान संभाल रखी थी जो दौरान विवेचना सरगुजा पुलिस को घटना से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले के संदेही को विशेष टीमों एवं साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी सहायता के आधार पर तत्काल संदेही की पहचान कर पकड़ने का प्रयास किया जाएगा जो संदेही के घर लखनपुर क्षेत्र ग्राम कोरजा में पुलिस के द्वारा धरपकड़ का प्रयास किया गया जो संदेही द्वारा घर में छुपा कर रखे मृतक के पल्सर बाइक को संदेही के घर से बरामद किया गया संदेही द्वारा पल-पल लोकेशन बदला जा रहा था सरगुजा पुलिस की तत्परता एवं विशेष टीमों के अथक प्रयास से
संदेही को जसपुर भागते समय बस से पकड़ा गया आरोपी जग्गू उर्फ राकेश साकिन कोरजा थाना लखनपुर से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक महिला पहले मेरी पत्नी थी जो मेरे साथ में ना रह कर मृतक के साथ पिछले 2 साल से रह रही थी जिस कारण आरोपी रंजिश रखता था आरोपी द्वारा मृतक को खूंटा में मार कर हत्या करना स्वीकार किया आरोपी द्वारा बच्चे को भी कोटा से मारा गया था जिसका इलाज अभी अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है बाद में आरोपी द्वारा मृतक महिला को उदयपुर में मुर्दा जंगल में ले जाकर आना चार कर और बाद में हत्या कर दिया पश्चात महिला का शव को पेड़ में टांग देना बताया घटना पश्चात आरोपी उदयपुर से भागकर अंबिकापुर आया और बस पकड़कर जसपुर की ओर भागा जा रहा था सरगुजा पुलिस की तत्परता से आरोपी को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया संपूर्ण मामले में थाना प्रभारी अंबिकापुर श्री रुपेश नारंगी थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र नाथ दुबे मणिपुर चौकी प्रभारी श्री सरफराज फिरदौसी सहायक उपनिरीक्षक श्री भूपेश सिंह सहित अन्य पुलिस निरीक्षक शामिल रहे