संवाददाता: मुकेश यादव
लखनपुर में हर साल नवचेतना दुर्गा पूजन समिति बस स्टैंड द्वारा जोरदार तरीके से पूरे दस दिन धूम धाम से उत्सव से नवरात्रि पर्व मनाया जाता हैं। और वही दशहरा के अगले दिन यहां दशहरा पर्व बनाया जाता हैं । वही लखनपुर छेत्र के नवापारा मैं 12 वे दिन दशहरा पर्व मनाया जाता है। शोभा यात्रा से लेके रावण दहन का कार्यक्रम एक एताहसिक इवेंट रहता हैं हर साल लखनपुर मैं जिसमे भव्य मेला का आयोजन होता हैं। इस साल सारेगामापा एवम इंडियल आइडल मैं परफॉर्म कर चुकी गायिका सुश्री वैशाली गायकवाड़ एवम हिंगलाज माता जागरण ग्रुप को लखनपुर की पावन धरती मैं माता का जागरण करने के लिए बुलाया गया था जो आज रविवार को उदयपुर में भी अपनी प्रस्तुति देंगे। जागरण के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के सारे नगर एवम गांव के लोग हिस्सा लिए साथ ही सभी समिति के सदस्य द्वारा जोरदार भक्त्ति मैं झूमा गया वही डांडिया का भी आयोजन किया गया । श्री राजेश अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवम भाजपा नेता जी के मुख्य अतिथि एवम श्री कृपाशंकर गुप्ता दिनेश साहू विजय अग्रवाल राजेंद्र जैसवाल एवम कई अन्य लोग वशिष्ठ अथिति रहे। श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिसा लेने के लिए सभी लोकल प्रतिभा साली बच्चो से अपील करते हुए नवरात्रि और दशहरा पर्व की सभी को बधाई दिया गया। हर साल की तरह इस साल भी लकीड्रा का आयोजन किया गया हैं जिसमे होंडा एक्टिवा और कई अन्य उपहार के साथ गुरुवार 7 अक्टूबर को विजेताओं की घोषणा होगी । कार्यक्रम मैं समिति के लोगो का हमेशा की तरह काफी योगदान रहता हैं जिसमे प्रमुख रूप से श्री नीरज गोयल जी राकेश गोयल हरविंद अग्रवाल सुनील अग्रवाल गोविंद अग्रवाल सचिन बंसल मनोज गुप्ता पिंटू अग्रवाल सुनील गर्ग मुकेश अग्रवाल सुजीत बोनी मंगल बाबू मंगल चिंटू मंगल मनोज मंगल अंकुर बंसल पवन गुप्ता सौरभ गोयल सौरभ गर्ग राहुल गोयल देव्यांशु गोयल सुजल अग्रवाल एवम अन्य सभी समिति के लोगो का योगदान रहता हैं।