प्रति वर्षा नुसार इस वर्ष भी माता रानी कि अशीम कृपा से बसंतपुर मे कन्या भोजन के साथ हवन कार्यक्रम सम्पूर्ण हुवा. सभी बिधि विधान को पूर्ण करते हुए माता रानी के कार्यक्रम को संपन्न किया गया. प्रयागराज से आए पंडित जी श्री जी द्वारा विधि विधान से माता रानी के पूजन एवं समस्त कार्यक्रम संपन्न हुआ. विशेषकर गांव के जमुना साहू प्रदीप पैकरा हरिनिकेश पैकरा गंगेश्वर पैकरा ध्यान चंद ऑफिसर पैकरा अंकुश साहू लक्की साहू ललित पैकरा एवं अन्य युवा वर्ग ने अपना पूर्ण.सहयोग प्रदान.कर माता रानी कि सभी कार्यक्रम को निर्विघ्न सम्पूर्ण कराने कि महत्वपूर्ण भूमिका रही. तथा गांव के सभी वर्ग के लोगो ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.यह दुर्गा पूजा इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इस छेत्र मे एक ही महा दुर्गा पूजा का पंडाल स्थापित होता है.सोनकुण्ड छेत्र होने के कारण बसंतपुर अति पवित्र स्थल कि श्रेणी मे माना जाता है जहा सम्पूर्ण देश भक्त गण अपना शीस झुका कर अपना दुख छोड़ सुख कि प्राप्ति कि कामनाये करते है