संवाददाता मुकेश कुमार
सरगुजा लखनपुर -5 अक्टूबर दिन बुधवार को ग्राम तुनगुरी मैं मां दुर्गा जी की प्रतिमा का किया गया विसर्जन
तो वही कलश यात्रा निकाला गया साथ ही डीजे मैं भक्तों ने जमकर डांस किए रंग गुलाल एक दूसरे को लगाकर दशहरा पर्व का बधाई दी एक दूसरे को शाम को 8:00 बजे लगभग रावण दहन भी किया गया
लखनपुर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग भारी संख्या में पहुंचे हुए थे साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा को बड़ी धूमधाम से गांव के स्थानीय नदी में विसर्जन किए
वही इस दौरान दुर्गा पूजा समिति के सरपंच अनिला पैकरा हाकिम सिंह गोविंद रजवाड़े देवनाथ यादव श्याम लाल यादव बाबू लाल यादव सोहन भागवत हरीनाथ यादव सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे