जशपुरनगर:- कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण निधि से वित्त वर्ष 2022-23 में बगीचा विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत 09 निर्माण कार्यों के निष्पादन हेतु 70 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की हैं। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत बगीचा के ग्राम पंचायत कुटमा व सरडीह में सीसी रोड निर्माण हेतु 6-6 लाख , ग्राम पंचायत बूढ़ाडांड़ में गार्डवाल निर्माण हेतु 6 लाख व तटबंध निर्माण हेतु 6 लाख, ग्राम पंचायत जुरूडांड़ में तटबंध निर्माण हेतु 10 लाख, ग्राम पसिया में तटबंध निर्माण हेतु 6 लाख, ग्राम पंचायत सामरबार में घाट कटिंग कार्य हेतु 10 लाख, ग्राम मैनी में तटबंध निर्माण हेतु 10 लाख एवं ग्राम पंचायत पेटा में तटबंध निर्माण कार्य हेतु 10 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त सभी कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा को कार्य एजेंसी बनाया गया है।