ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा विशेष रुप से रहे मौजूद
रायपुर—बीरगांव स्थित रावाभाठा खेल मैदान में आज दशहरा को लेकर लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा देखते ही देखते मैदान खचाखच भर गया 5 दिनों से लगातार मैदान में रामलीला का मंचन हो रहा था 5 दिन से लोग निरंतर मैदान में रामलीला देखने के लिए पहुंच रहे थे कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लीला में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे वही मथुरा के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों को खूब आकर्षित किया आज दशहरा के दिन 100 फीट के रावण और 50 फीट के कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया साथ ही रामलीला मंडली द्वारा आज अंतिम दिवस की लीला दिखाई गई जिसमें रावण वध और राज्य अभिषेक की लीला दिखाई गई।पिछले 5 दिनों से बीरगांव क्षेत्र राममय वातावरण में रंगा नजर आया 5 दिनों से क्षेत्र में रामलीला कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला आज अंतिम दिन दशहरा उत्सव में लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहां की दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है। यह पर्व हमें अपने अहंकार तथा बुराई को समाप्त कर अच्छाई तथा सत्य की राह पर चलने की सीख देता है।जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है कार्यक्रम में जिस तरह से लोगों का प्यार और समर्थन मिला उनके लिए वे उनका अभिवादन करते हैं राम भगवान से छत्तीसगढ़ का जुड़ाव बहुत पुराना है यहां के रोम रोम में राम बसते हैं किसी भी कार्य को शुरू करने के पहले हम राम भगवान को याद करते हैं।