जशपुरनगर –शहर से सटे ग्राम डोडकाचौरा पहुंचे विधायक विनय भगत,कहा मेरे रहते आपको चिन्ता करने की जरूरत नही आपने मुझे विधायक बनाकर विधानसभा भेजा है ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके । उक्त अवसर पर विधायक विनय भगत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए करमा पूजा की बधाई दी ।ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कई मांगे रखी जिनमे देवगुड़ी,सामाजिक भवन,समाज हेतु सामग्री । ग्रामीणों की मांग स्वीकार करते हुए सामग्री हेतु 15000 हजार रूपये,एवं देवगुड़ी निर्माण कार्य हेतु 3,00000 लाख रूपये देने की घोषणा की इसके साथ ही महिलाओं को सम्मान स्वरूप 1500 रूपये नकद देकर सम्मानित किया । इसके पश्चात ग्राम घोलेंग कदम टोली हृदय विदारक घटना में मृतक स्व.अर्जुन तेंदुआ,मृतक फिरनी बाई एवं मृतक स्व.कु.संजना तेंदुआ को श्रद्धांजलि देते हुए संवेदना व्यक्त इसके साथ ही हिम्मत न हारने और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही । उक्त अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,पूर्व बीडीसी श्री सुभाष बाखला,बीड़ीसी संजय कुमार,बीड़ीसी अमित महतो,पूर्व अध्यक्ष योगेश सिंह,पूर्व सरपंच अनिल कुजूर, इंदर राम,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।