छत्तीसगढ़ के सभी परंपरागत खेलों को राज्य स्तर पर मंच उपलब्ध कराने और युवाओं में इन खेलों के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए 3 माह तक चलने वाला छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 6 तारीक से शुरू हो गया है जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम से इसका वर्चुअल शुभारंभ किया। वही आपको बता दें कि मरवाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटियाडाँड़ में ओलंपिक खेल का अनिल कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया है।बता दें कि जिले के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा अवसर है।खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का भरपूर फायदा उपयोग करते हुए राज्य,राष्ट्रीय एंव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए एक नई ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं। ज्ञात है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजक चरणबद्ध तरीके से 6 अक्टूबर से शुरू होकर 6 जनवरी तक चलेगा इसका आयोजन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में किया जा रहा है इसमें छत्तीसगढ़ की 14 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है दलीय खेलों में गिल्ली डंडा,पिट्टूल,सखली,लंगडी दौड़, खो खो ,कबड्डी,रस्सा कसी एवं बाटी और एकल खेलों में बिल्लस फुगड़ी गेड़ी दौड़ भंवरा ,100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद, शामिल है।प्रायः देखा जाये जिले के सभी राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर विधिवत शुभारंभ हुआ है। क्लब स्तर यह आयोजन 11 अक्टूबर तक चलेगा। वही आज ग्राम पंचायत मटिया डाँड़ के ओलंपिक खेल के शुभारंभ में जनपद सदस्य प्रतिनिधि कृपाल सिंह, सरपंच संजय कुमार अहिरेश, सचिव जमीला अयाम, एंव साथ ही युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सचिव एंव खिलाड़ी लोग उपस्थित थे