संवाददाता कृष्णा पाण्डेय
तपेश्वर चंद्रा/गौरेला पेंड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह है। ओलंपिक के तीसरे दिन आज राजीव मितान क्लब स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में क्लब स्तर पर गठित ओलंपिक आयोजन समिति द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खेल गाइडलाइंस के अनुसार खेलों का आयोजन किया गया।
*आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सेमरदर्री के राष्ट्रीय खिलाड़ी,महासचिव किसान कांग्रेस व पी.सी.सी मेम्बर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ममता पावले ने स्वयं खेलों को बढ़ावा देते हुए स्वता कबड्डी खो-खो एवं अन्य खेलों में खेलकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं उनके इस कार्य से खिलाड़ियों में खासा उत्साह संचार देखा गया साथ ही वहां उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों को योग का अभ्यास भी कराया जिससे ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया*
तीसरे दिन आज जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंडरीपानी, हर्राटोला, अंजनी एवं झगड़ाखांड, जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम गोढ़ा, तिलोरा कोटमी, नवागांव, आमाडांड, कोड़गार एवं जिल्दा में, जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पत्थरा, मटियाडांड, धोबहर, सचराटोला, चिचगोहना, परासी, बंधौरी, भर्रीडांड, कछार, धनपुर, तेंदूमुंडा, मडई, बरवासन एवं चंगेरी सहित जिले के विभिन्न गावों और नगरी क्षेत्रों में फुगड़ी, गिल्ली डंडा, कबड्डी, खो-खो, बांटी, बिल्लस, रस्साकसी, लंगडी दौड़, लंबी कूद एवं 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इन खेलों में तीनों आयु वर्ग 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक तथा 40 वर्ष से ऊपर के महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।