छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जमने लगा रंग – विनय भगत
जशपुरनगर:- जशपुर ब्लॉक अंतर्गत बाधरकोना में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के महत्वपूर्ण जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा देना उनकी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल जिसमें जशपुर विधायक एवं शासी सदस्य राजीव युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़ शासन श्री विनय भगत के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम और चार चांद लग गई। इस दौरान विधायक विनय भगत ने लट्टू को हाथ में चला कर सबको चौंका दिया साथ ही माइक पकड़ कर महिलाओं एवं राजीव युवा मितान क्लब महिलाएं ग्रामीण महिलाओं को कबड्डी भी विधायक के द्वारा माइक पकड़कर खेलवाया गया। साथ ही महिलाओं येन युवतियों को रस्साकशी खेल भी खेलवाते नजर आए विधायक। विधायक माइक पकड़ कर महिलाओं बच्चों और राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का उत्साह बढ़ाते नजर आए विधायक को अपने पास पाकर दुगुनी ऊर्जा से ग्रामीण महिलाओं और युवाओं द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन किया गया।
विधायक विनय भगत ने कहा ग्रामीण महिलाओं में दिख रहा है गजब का उत्साह यहां उत्साह पूर्वक खेला जा रहा है कबड्डी , खो खो, रस्साकसी खिंचा और बाटी ,फीटूल जैसे तमाम खेल जो हम छोटे में खेला करते थे और आज विलुप्त होती इस परंपराओं को पुनर्जीवित करने का काम हमारे माटी पुत्र छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं। आगे विधायक विनय भगत ने कहा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत मेरे लिए भी यह अवसर है कि इस बात को आजमाने का की बचपन के साथ कौन-कौन से हुनर पीछे छूट गए और कौन-कौन से अब तक साथ चल रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने हाथ में चलाने को लेकर देशभर में चर्चित रहते हैं वही उन्हीं के तर्ज पर जशपुर के विधायक श्री विनय भगत ने भी राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित खेल में भाग लेते हुए अपने बचपन का याद ताजा की और कहा हमारे में कौन-कौन सा बचपन का खेल अब तक जिंदा है उसे आजमाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसमें हम सभी को युवाओं को आगे आने की जरूरत है।