संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव के परिणाम की घोषणा हो गई घोषित परिणाम में तिल्दा – नेवरा के उभरते युवा कांग्रेस नेता एनएसयूआई के पूर्व बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रहे निखिल मांडले बलौदाबाजार भाटापारा जिले से युवा कांग्रेस जिला महासचिव के पद पर निर्वाचित हुए उनके जिला महासचिव निर्वाचित होने पर छ.ग. पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नीतिन त्रिवेदी छ.ग. प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री राम गिंडलानी सुनील सोनी भीमसेन भोजवानी हिमांशु दीक्षित राहुल तेजवानी संजय भोजवानी सुशील जांगड़े अजितेश शर्मा ओम सिंह ठाकुर सौरभ सिरमौर सृजन सोनी परसराम निषाद दुर्गेश साहू जतिन ठाकुर छोटू नवरंगे लोकेश जांगड़े अजय सतनामी एवं अन्य युवा कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की बधाई व शुभकामनाएं दिए ।