दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में CBI ने बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में हैदराबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी की दी कि आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अभिषेक बोइनपल्ली के तौर पर हुई है. बताया गया कि सीबीआई आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी. उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति वापस ले ली थी.समाचार एजेंसी PTI के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्धारण और क्रियान्वन में कथित अनियमितताओं से संबंधित जांच में अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इससे पहले रविवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने एक करोड़ की नकदी जब्त की थी. दिल्ली में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आरोपी के आवास से एक करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई. ED ने संदिग्ध तौर पर अर्जित नकदी को जब्त किया गया.
ED ने मारा था छाप
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में शुक्रवार को एक बार फिर छापेमारी की थी. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी थी. सूत्रों ने बतायाथा कि ईडी के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है.
सीबीआई द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. सीबीआई की प्राथमिकी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम बतौर आरोपी दर्ज है.