संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- ग्राम छतोद राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक गेम का गिल्ली डंडा खेल कर राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति द्वारा शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कविता वर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपसरपंच डॉक्टर जीवन वर्मा आज के खेल प्रतियोगिता में महिला पुरुष मिलाकर 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें गिल्ली डंडा पिटबुल संखली लंगडी दौड़ कबड्डी खो खो बाटी फुगड़ी भंवरा 100 मीटर की लंबी दौड़ ऊंची कूद का आयोजन किया गया था छत्तीसगढ़िया ओलंपिक गेम को तीन भागों में बांटा गया है प्रथम 18 साल तक की आयु 40 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रतियोगिता में महिला पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं इस कार्यक्रम में सेवा दास वैष्णव गेंद राम साहू लखन लाल साहू केदार वर्मा रामाधार साहू दुर्गेश यादव देवनाथ वर्मा घनश्याम वर्मा सरोजिनी प्रमिला वर्मा टिकन वर्मा कमला वैष्णव अनीता साहू जानकी मानिकपुरी योगेश वर्मा राम वर्मा राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रमेश यादव मिथिलेश साहू सुमित गायकवाड मालिक राम कार्यक्रम का समापन मनहरण लाल वर्मा द्वारा किया गया बड़ी संख्या में महिला पुरुष ने युवाओं युवती ने भाग लेकर ओलंपिक गेम का मजा लिया प्रथम द्वितीय वह अन्य प्रतिभागियों को इनाम वितरण किया गया