जशपुर नगर– कम उम्र के युवक रामकुमार यादव उर्फ उज्जल यादव द्वारा असमय आत्महत्या कर लिए जाने से जहां परिवार और क्षेत्रवासी दुखी है ऐसे समय में पीड़ित परिवार के घर जाकर उनके दुख में शामिल होकर संवेदना व्यक्त करने के बजाय मौत पर ओछी राजनीति कर रोटी सेंकने का काम सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है । उक्त बात पूर्व जिलाध्यक्ष मजदूर कांग्रेस और वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया ने जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान कही । श्री सूरज चौरसिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा जब देश के लाखों करोड़ो किसान कड़कती ठंड,बरसात,भीषण गर्मी में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा तीन काले कानून के विरोध में सड़क में उतरक आन्दोलन कर रहे थे उस समय किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज,सड़क पर किल खोदकर गड्ढे करके गोली चलाकर उनकी हत्या की गई इस बर्बरता पूर्वक कार्यवाही से 700 से भी ज्यादा किसानों की शहादत हुई थी उस हत्यारी सरकार के खिलाफ किसी भी बीजेपी के विधायक,सांसद,मंत्री,केंद्रीय मंत्री,गृहमंत्री या देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शहीद किसानों के प्रति देश की जनता से न तो क्षमा मांगी न संवेदना व्यक्त की ओर न ही अत्याचार करने वालों को सजा दी । इसी तरह जब बीजेपी के गृह राज्यमंत्री के पुत्र के द्वारा आन्दोलन कर रहे किसानों पर तेज रफ्तार गाड़ी से रौंद कर उनकी हत्या कर दी गई उस समय भी बीजेपी के किसी मंत्री,घटना घटित राज्य के मुख्यमंत्री,या नरेंद्र मोदी जी ने घटना की निन्दा नही की न घटना की माफी मांगी न ही मंत्री को पार्टी पद से निष्कासित किया और न ही मंत्री पुत्र अपराधी को सजा दिला पाई । बल्कि किसानों को लापरवाह कहते हुए मंत्री और उसके हत्यारे बेटे को संरक्षण देकर उत्साहित किया । ऐसे झझकोर देने वाली घटना के समय इन बीजेपी के नेताओं के मुंह में दही जम जाती है ऐसा दोहरा चरित्र सिर्फ बीजेपी और उनके सिपह सलाहकार ही कर सकते है । श्री सूरज चौरसिया ने कहा वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में किसान पुत्र यश्श्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की सरकार लगातार किसानों को बोनस देने,25 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदने,भूमिहीन किसानों को प्रति वर्ष 7000 रूपये देने,और प्रति एकड़ 10,000 हजार रुपए फलदार वृक्ष लगाकर आर्थिक उन्नति करने,गोबर और गौ मूत्र खरीद कर किसानों को मजबूती प्रदान करने का काम कर रही है । दूसरी तरफ जशपुर के संवेदनशील विधायक श्री विनय भगत लगातार जनता के बीच जाकर जन दर्शन और जन चौपाल के माध्यम से समस्या सुनकर विकास कार्य करने में लगी है इसके साथ ही सामाजिक,धार्मिक,तीज त्योहार,सुख दुख में सहभागी बन कर क्षेत्र की जनता का दशा और दिशा बदलने में लगे हुए है जिसकी तारीफ आम जनता कर रही है इसी बौखलाहट के कारण बीजेपी के लोगो अनाप सनाप बयान देकर आम जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है । श्री चौरसिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा 35 सालों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रमन सरकार के 15 साल के शासन में 8 लालबत्ती,2 सांसद होने के बावजूद क्षेत्र की जनता के बीच कभी भी सुख दुख में शामिल होने नही गए बल्कि कुम्भ करणीय नींद में सोय रहे । अब जब प्रदेश के यश्श्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी विश्व भर में प्रदेश को एक माडल के रूप में नई पहचान दिला रहे है और दूसरी ओर जशपुर के संवेदनशील विधायक विनय भगत द्वारा लगातार करोड़ो रूपये के विकास कार्य करने और सुख दुख में खड़ा होकर तत्काल समस्या का निराकरण करने का कार्य कर रहे है जिससे जनता में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है । मुद्दा विहीन बीजेपी को मुद्दा न मिलने से हताश और निराश है इसी कारण कुछ भी आरोप प्रत्यारोप किए जा रहे है पर अब क्षेत्र की जनता बीजेपी के नौटंकी और चाल चरित्र चेहरा को पहचान चुकी है । श्री चौरसिया ने ईश्वर से मृत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए मृत परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की साथ ही कहा प्रदेश की संवेदनशील भूपेश की सरकार और जशपुर विधानसभा के विधायक श्री विनय भगत पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं किसी प्रकार का कोई अन्याय नहीं होने देंगे । जांच जारी है यदि किसी व्यक्ति या संस्था की लापरवाही सामने आई तो किसी को बक्सा नही जायेगा चाहे कोई भी हो दोषी के खिलाफ प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी ।