संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन का दिपावली मिलन HOTEL TRITON
में रखा गया| संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ने सभी सदस्यों को दीपावली की बधाई दीप जलाकर दी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने भी समारोह का दीप जला कर शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी तत्पश्चात संस्था के सचिव अनिल दुग्गड ने बताया कि इस शुभ अवसर पर उपस्थित सदस्यों में से लकी ड्रॉ के द्वारा चाँदी के सिक्कों का भी वितरण किया जाएगा इस शुभ अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव चेंबर उपाध्यक्ष सीएस रेड्डी रवि भवन अध्यक्ष जयनवानी सराफा एसोसिएशन के संजय कानूगा एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के संरक्षक:मोहन खंटूजा गिरीश सिंघवी मंगल शाह सुशील सराफ मुकेश गुप्ता गोविंद अग्रवाल रूप महडिया पारस गांधी कोषाध्यक्ष:अमित अग्रवाल उपाध्यक्ष :मनोज जैन हर्षुक पटेल विक्रम व्यास सह सचिव प्रदीप पगारिया शोएब अंसारी कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर राठी, प्रफुल्ल बाड़मेरा पराग शाह चैनाराम चौधरी, भाविन भाई शाह, मोहन बलयानी पवन लुनिया, योगेश सोमानी,हरीश शाह, राजा सचदेव आदि सदस्य उपस्थित थे।