लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटिदा मुख्य मार्ग पर 29 अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 8 बजे पिकअप वाहन
C G- 15 DJ -9044 ने लापरवाही पूर्वक से वाहन चलाते हुए
लखनपुर से आ रही कटिदा की ओर बाइक सवार को चपेट में ले लिया बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार से लहपटरा ससुराल आया हुआ था जोकि रघुनाथपुर का रहने वाला युवक था
जो किसी काम से लहपटरा से कटीदा जा रहा था उस दौरान उसके साथ यह हादसा हुआ
तो वही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया एवं पिकअप वाहन को जप्त कर लिए हैं
मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है