दिनांक 31.01.2022
Posted By: शिवकुमार यादव
⏺️ थाना सन्ना में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 78/2021 धारा 363, 366, 366(क), 376 भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
——00——
➡️घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत रहने वाला 24 वर्षीय युवक ने थाना में दिनांक 13.10.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहन को दिनांक 26.07.2021 को आरोपी बंधन राम बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना सन्ना में धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वीडियो देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/6lYHRxj27lQ
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबल सेल के सहयोग से आरोपी बंधन राम द्वारा अपहृता नाबालिग लड़की को अपने साथ विश्रामपुर ले गया, उसके पश्चात् रांची (झारखंड) में ले जाकर रखने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर निरीक्षक संतलाल आयाम द्वारा हमराह स्टॉफ के रांची (झारखंड) जाकर पता-तलाश कर दबिश देकर आरोपी बंधन राम के कब्जे से अपहृता नाबालिग लड़की को दिनांक 30.01.2022 को बरामद किया गया एवं आरोपी को अभिरक्षा में थाना सन्ना लाया गया। अपहृता नाबालिग लड़की से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे पूर्व परिचित बंधन राम द्वारा
बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथ विश्रामपुर एवं रांची में ले जाकर अपने साथ रखकर दुष्कर्म करना बताई, आरोपी के दुष्कर्म करने से पीड़िता गर्भवती हो गई है। मामले में आरोपी बंधन राम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लोरो थाना सन्ना जिला जशपुर (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 31.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना, अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरतलाल साहू, निरीक्षक संतलाल आयाम, प्र.आर. 359 प्रभन साय, म.आर. 706 अलमा खाखा, सपना इंदवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।